जल्द ही दिव्या अग्रवाल अपने बॉयफ्रेंड अपूर्व पडगांवकर संग शादी के बंधन में बंधेगी

लेकिन अपूर्व से पहले दिव्या का दिल किसी और शख्स के लिए धड़कता था

टीवी के फेमस क्यूट कपल थे दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद

दोनो ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया लेकिन 2022 में ब्रेकअप हो गया

कपल की मुलाकात एमटीवी के शो एस ऑफ स्पेस में हुई थी

शो के दौरान वरुण को दिव्या से प्यार हुआ और उन्होंने एक्ट्रेस को नेशनल टीवी पर प्रोपोज कर दिया

साल 2019 में दोनो लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे

फैंस को इनकी जोड़ी भी काफी पसंद थी

दिव्या ने इस बात की पुष्टि की कि ब्रेकअप का डिसीजन उनका था

हालांकि अब दोनों अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और दिव्या जल्द ही शादी करने वाली हैं