इश्कबाज़ फेम सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग जयपुर में ग्रैंड वेडिंग की

सुरभि ने कारण शर्मा को 13 साल तक डेट करने के बाद शादी का फैसला किया

हाल ही में अदाकारा ने सिंदूर और मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की है

अदाकारा ने अपनी ड्रीमी वेडिंग की फेरों से लेकर विदाई तक की झलकियां दिखाई है

वरमाला के बाद कपल पर फूल की बारिश हुई है इस मोमेंट को दोनों ने एंजॉय किया

यह फोटो बेहद खास है क्योंकि हसीना ने हंसते हुए अपने मायके को अलविदा कहा

इस तस्वीर में दोनों खुश लग रहे हैं और करण अपनी पत्नी पर प्यार बरसा रहे हैं

सुरभि ने पीच और सी ग्रीन कलर का एंबेलिश्ड लहंगा कैरी किया है जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही हैं

करण ने ब्लू कलर की शेरवानी में अपनी पत्नी को ट्वीन किया है,कपल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं