सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी आजकल इंटरनेट पर छाई हुई हैं

स्टार बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 से फेमस हुई थीं

मनीषा ने झलक दिखला जा 11 की विनर का ताज भी अपने नाम कर लिया है

क्या आप मनीषा से जुड़ी ये बात जानते हैं

दरअसल स्टार मनीषा एक्टिंग में भी डेब्यू कर चुकी हैं

एक्टिंग की दुनिया में वह 5 साल पहले ही कदम रख चुकी हैं

वह 2019 में एक टीवी सीरियल में नजर आईं थीं

मनीषा ने पॉपुलर कॉमेडी सीरियल गुड़िया हमारी सब पे भारी में काम किया था

इसमें वह गुड़िया की दोस्त के रोल में दिखीं जिसे कुछ खास पहचान नहीं मिली थी

लेकिन झलक दिखला जा की पहली वाइल्ड कार्ड विनर बनकर उन्हें कई ऑफर्स मिल रहे हैं