फिल्म सूर्यवंशम में छोटे भानु प्रताप का रोल करने वाला चाइल्ड एक्टर आपको याद ही होगा

इस क्यूट एक्टर आनंद वर्धन ने कई मूवीज में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया

अब ये बच्चा 33 साल की उम्र में इतना डैशिंग लगता है कि आप पहचान भी नहीं पाएंगे

छोटे से भानु प्रताप अब बड़े होकर अपने हैंडसम लुक्स से फैंस का दिल लूट लेते हैं

आनंद के रियल लाइफ दादाजी मशहूर सिंगर थे जिनका इंडस्ट्री से नाता रहा है

इससे वह भी फिल्मों में रोल करने लगे लेकिन बाद में इंडस्ट्री से दूर हो गए

एक्टर ने ये फैसला अपनी पढ़ाई के चलते लिया था

वह लाइमलाइट से भले दूर रहे हों, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़े हैं

रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही एक तेलुगू मूवी में बतौर लीड एक्टर दिख सकते हैं

आनंद को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के लिए नंदी अवॉर्ड भी मिल चुका है

Thanks for Reading. UP NEXT

अफेयर्स, शादियां और गोद ली बेटी, ऐसी रही है नीलम कोठारी की लाइफ जर्नी

View next story