एयपोर्ट पर स्पॉट हुए ये तीन सितारे, देखें तस्वीरें

स्टार्स बॉबी देओल, श्रेया घोषाल, और सई मांजरेकर मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं

बॉबी का एयरपोर्ट लुक काफी डैशिंग लग रहा है

इसमें लॉर्ड बॉबी जींस के साथ डेनिम जैकेट में काफी कूल लग रहे हैं

तस्वीर में एक्टर कैमरापर्सन की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं

वहीं सिंगर श्रेया घोषाल भी एयरपोर्ट पर दिखाई दीं

उनका आउटफिट सोबर लग रहा है

श्रेया इस लुक में काफी गॉर्जियस लग रही हैं

बॉबी-श्रेया के अलावा कैमरे में एक्ट्रेस सई मांजरेकर भी कैप्चर हुईं

फोटो में सई कैजुअल आउटफिट में नजर आ रही हैं