अभिषेक बच्चन-श्वेता बच्चन के बीच काफी अच्छा बॉन्ड है

श्वेता अक्सर अपने और अभिषेक के बचपन की फोटोज शेयर करती रहती हैं

हाल ही में वो बेटी नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में मां जया बच्चन के साथ नजर आईं

इस दौरान उन्होंने बचपन की एक मजेदार मेमोरी शेयर की

श्वेता ने बताया एक बार लड़ाई में अभिषेक ने उनके बाल ही उड़ा दिए थे

उस वक्त अमिताभ-जया बाहर गए थे और दोनों भाई-बहन लड़ रहे थे

छोटे अभिषेक को कहीं कैंची मिली जिससे उन्होंने सर के बीचोंबीच से बहन के बाल काट दिए

श्वेता को इसके बाद बालों में हेयरपिन लगाकर स्कूल जाना पड़ता था

इस किस्से को सुनकर जया बच्चन को भी वो वक्त याद आ गया

जया इस लड़ाई को याद करके हंस पड़ी थीं