एक्टर शाहरुख खान को बॉलीवुड किंग का खिताब हासिल है

एक्टर ने लंबे ब्रेक के बाद पठान से लेकर डंकी जैसी फिल्मों से धमाल मचा दिया

हाल ही में शाहरुख से उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया

इसपर वह बोले- अभी मेरा रिटायर होने का प्लान नहीं है

एक्टर चाहते हैं कि उनकी आखिरी मूवी ऐसी हो जो सभी को पसंद आए

उस फिल्म को समझ पाने के लिए खान ने फैंस से उर्दू और अरेबिक सीखने को भी कहा

शाहरुख रिटायरमेंट से पहले अपनी लास्ट फिल्म पूरी दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं

एक्टर की अपकमिंग मूवी की बात करें तो वह एक एक्शन पैक फिल्म हो सकती है

चर्चा है कि बादशाह अब फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं

हालांकि इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है