कौन थीं टिकटॉक स्टार सना यूसुफ? जिसका हुआ मर्डर

Image Source: @sanayousaf22

सना यूसुफ पाकिस्तान की रहने वाली 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर थीं

उनके टिक टॉक पर 8 लाख तो वहीं इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख फॉलोवर्स हैं

सना यूसुफ ने बहुत ही कम उम्र में सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमा ली थी

17 साल की सना सोशल मीडिया के जरिए महिलाओं के हक के बारे में बात करती थीं

लेकिन उनके 17वें जन्मदिन पर ही किसी ने उनका मर्डर कर दिया

सना ने अपने आखिरी पोस्ट में 17वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया था

सना की मां ने FIR में ये खुलासा किया है कि एक लड़के ने उनकी बेटी पर गोली चलाई है

समा टीवी के रिपोर्ट के मुताबिक सना का कातिल गिरफ्तार हो चुका है

दिन दहाड़े सना को गोली मारने की खबर ने उनके फैंस को गहरा सदमा पहुंचाया है