वो हिंदुस्तान की बहू है..सीमा हैदर के सपोर्ट में उतरीं ड्रामा क्वीन राखी सावंत

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rakhisawant2511

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से सरकार ने पाकिस्तानियों को अपने वतन लौटने को कहा है

Image Source: rakhisawant2511

इसके बाद से ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान लौटना होगा?

Image Source: seema_haidersachin1020

आपको बता दें सीमा हैदर 2023 में गैर कानूनी तरीके से भारत आ गई थी

Image Source: seema_haidersachin1020

बाद में सीमा ने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली थी

Image Source: seema_haidersachin1020

अब वहीं सीमा हैदर की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि ऐसा कहा जा रहा है कि सीमा हैदर को भी इंडिया छोड़कर वापस जाना होगा

Image Source: seema_haidersachin1020

इसी बीच टीवी की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सीमा हैदर के सपोर्ट में उतर गई हैं

Image Source: seema_haidersachin1020

राखी सावंत ने सीमा हैदर को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है

Image Source: seema_haidersachin1020

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: rakhisawant2511

इस वीडियो में राखी ने कहा, सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए

Image Source: rakhisawant2511

वह सचिन की पत्नी और उसके बच्चे की मां है, वो सचिन से प्यार करती है

Image Source: rakhisawant2511

उन्होंने आगे कहा सीमा अब भारतीय हो चुकी है क्योंकि वह सचिन के बच्चे की मां बन चुकी है

Image Source: rakhisawant2511

किसी औरत के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए

Image Source: rakhisawant2511

सीमा अब भारत की बहू है इसलिए आप सीमा हैदर के साथ ऐसा गलत काम नहीं कर सकते हैं, बुरा व्यवहार नहीं कर सकते हैं

Image Source: rakhisawant2511