पहलगाम अटैक के बाद आखिर हानिया आमिर पर क्यों फूटा लोगों का गुस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @haniaheheofficial

पहलगाम अटैक के बाद हानिया आमिर ने दुख जताते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे

Image Source: @haniaheheofficial

लेकिन अब हानिया अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर काफी ट्रोल हो रही हैं

Image Source: @haniaheheofficial

दऱअसल, हाल ही में हानिया ने एक इवेंट के दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है

Image Source: @haniaheheofficial

लेटेस्ट फोटो में हानिया ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं

Image Source: @haniaheheofficial

सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लेटेस्ट पोस्ट को देखते ही खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया

Image Source: @haniaheheofficial

सबसे ज्यादा यूजर्स मांग कर रहे हैं कि हानिया को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया जाए

Image Source: @haniaheheofficial

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा सबकी पहलगाम पर है

Image Source: @haniaheheofficial

एक यूजर ने लिखा कि ये लोग ऐसे रिएक्ट कर रहे हैं जैसे कुछ हुआ ही नहीं और इन्हें कुछ पता ही नहीं

Image Source: @haniaheheofficial

यूजर्स का कहना है कि अब वक्त आ गया है जब सभी पाकिस्तानी सेलेब्स को अनफॉलो कर देना चाहिए

Image Source: @haniaheheofficial

फिर चाहे वो कितने भी अच्छे, सच्चे और नेक दिल क्यों ना हों

Image Source: @haniaheheofficial