ग्लैमर वर्ल्ड में कई एक्ट्रेसेज कास्टिंग काउच का शिकार हुई हैं

कुछ अभिनेत्रियों ने इस काले सच का पर्दाफाश किया है

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा कास्टिंग काउच की भनक लगते ही फिल्म से मना कर देती थीं

अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अपने करियर के स्टार्टिंग में इसका सामना किया

विद्या बालन के साथ चेन्नई में एक बार ऐसा वाक्या हुआ पर वह समय रहते बच गईं

कल्कि केकलां को एक प्रोड्यूसर ने डेट के लिए पूछा था

स्वरा भास्कर से काम के बदले सेक्सुअल फेवर की डिमांड की गई थी

राधिका आप्टे को भी कास्टिंग काउच से जुड़ा एक कॉल आया था

ऋचा चड्ढा ने भी इंडस्ट्री में इस काले सच का सामना किया है

अदिति राव हैदरी को इसके चलते महीनों तक काम नहीं मिला था