फेमस एक्टर वरुण धवन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है

वरुण और उनकी वाइफ नताशा दलाल जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं

इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर किया था

इस मौके पर आपको बताते हैं कि एक्टर के पास कितनी नेट वर्थ है

वरुण की कुल नेट वर्थ 381 करोड़ रुपये के करीब है

मुंबई के जुहू में अभिनेता का लगभग 20 करोड़ रुपये का घर है

साथ ही वह शानदार कारों का कलैक्शन भी रखते हैं

कारों के साथ वरुण के पास एडवांस्ड फीचर्स वाली बाइक्स भी हैं

बात करें फीस की तो वह बी-टाउन के हाई-पेड एक्टर्स में शामिल हैं

धवन बेहद लग्जरी और स्टायलिश लाइफ जीते हैं