सफेद बुर्के पर सुर्ख लाल चुनरी ओढ़ इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मक्का में किया निकाह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thekubism

हम बात कर रहे एक्ट्रेस कुब्रा खान और एक्टर गौहर रशीद की

Image Source: thekubism

पहले दोनों ने अपनी शादी की हर रस्म को एन्जॉय किया था

Image Source: thekubism

वहीं दोनों को बैचलेर पार्टी की शानदार तस्वीरें भी सामने आई थी

Image Source: thekubism

कुब्रा सफेद रंग का बुर्का पहन दुल्हन बनी, उनका लुक एकदम सिंपल है

Image Source: thekubism

अब वहीं दोनों ने मक्का में जाकर निकाह कर लिया है

Image Source: thekubism

उन्होंने अपने सिर पर लाल रंग का दुपट्टा ओढ़ा हुआ है और वो नो मेकअप लुक में नजर आ रहीं है

Image Source: thekubism

इस लाल दुपट्टे से ही एक्ट्रेस का पूरा चेहरा ढका हुआ है

Image Source: thekubism

लेकिन इस सिंपल लुक में भी वो काफी प्यारी दुल्हन लग रही है

Image Source: thekubism

उन्होंनेने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: thekubism

जिसमें निकाह के बाद गौहर ने कुब्रा का दुपट्टा उठा कर उनके माथे पर किस करते है

Image Source: thekubism