समय रैना ही नहीं ये कॉमेडियन भी फंस चुके हैं विवादों में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: munawar.faruqui/Instagram

इस लिस्ट में पहला नाम कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का है

Image Source: munawar.faruqui

मुनव्वर फारूकी 37 दिनों तक जेल में थे

Image Source: munawar.faruqui

वहीं कॉमेडियन तन्मय भट्ट उस वक्त विवादों में फंस गए थे

Image Source: tanmaybhat

जब उन्होंने साल 2016 में एक स्नैपचैट वीडियो में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की नकल करने के लिए फिलटर का इस्तेमाल किया था

Image Source: tanmaybhat

कपिल शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल है

Image Source: kapilsharma

उस वक्त विवादों में आए थे जब उन्होंने साल 2016 में सरकारी कार्यालयों में काम करने वाली महिलाओं को सेक्सिस्ट कमेंट किया था

Image Source: kapilsharma

कॉमेडियन कुणाल कामरा राजनीतिक कमेंट करने के लिए जाने जाते हैं

Image Source: kuna_kamra

उन्होंने न्यायपालिका को लेकर कुछ कमेंट किया था, जिसके बाद वो विवादों में आ गए थे

Image Source: kuna_kamra

वीर दास ने साल 2021 में परफॉर्मेंस किया था

Image Source: virdas

तभी उनका ये एक वीडियो वायरल हुआ तो उनपर आरोप लगा कि उन्होंने विदेश में जाकर भारत का अपमान किया है

Image Source: virdas