हानिया सहित इन पाकिस्तानी एक्टर्स का इंस्टाग्राम इंडिया में ब्लॉक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thefamepakistan/Instagram

भारत और पाकिस्तान का तनाव अब सोशल मीडिया तक पहुंच गया है

Image Source: thefamepakistan

पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कड़ी करवाई की गई है

Image Source: asifnazeerfreelancer/Instagram

दरअसल 30 अप्रैल की शाम पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया गया है

Image Source: lifestyle_pakistan/Instagram

इस लिस्ट में आपके फेवरेट एक्टर्स का नाम शामिल है

Image Source: thefamepakistan

जैसे कि हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, आयजा खान, इकरा अजीज हुसैन, सजल अली, सनम सईद

Image Source: thefamepakistan

माया अली और आयजा खान समेत कई दूसरे पाकिस्तानी एक्टर्स के नाम भी शामिल हैं

Image Source: thefamepakistan

ये हानिया आमिर और उनके फैंस के लिए ये दूसरा झटका है

Image Source: iamhaaniyakhan/Instagram

क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन होने के पहले उन्हें पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' से बाहर निकाल दिया गया है

Image Source: iamhaaniyakhan/Instagram

वहीं फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को भी बैन किया गया था हालांकि इनका इंस्टाग्राम अकाउंट शो हो रहा है

Image Source: fawadkhan81