इन सेलेब्स को पड़ते थे मिर्गी के दौरे, खुद कर चुके हैं खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: govinda_herono1/Instagram

कई सेलेब्स ऐसे हैं जो मिर्गी जैसी बीमारी से जूझ चुके हैं और खुद ही इसका खुलासा भी किया था

Image Source: shefalijariwala

आज उन्हीं एक्टर्स की लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं, स्लाइड्स के जरिए देखें

Image Source: shefalijariwala

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला इस लिस्ट में शामिल हैं

Image Source: shefalijariwala

उनको 15 साल की उम्र में मिर्गी के दौरे पड़ते थे हालांकि अब ठीक हैं

Image Source: shefalijariwala

गोविंदा को 90 के दशक का सुपरस्टार माना जाता है

Image Source: govinda_herono1

वहीं उन्होंने बताया था कि 13 साल की उम्र में पहली बार उनको मिर्गी दौरा आया था

Image Source: govinda_herono1

हालांकि वो बाद में बिल्कुल ठीक हो गए थे

Image Source: govinda_herono1

दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने खुद खुलासा किया था

Image Source: fatimasanashaikh

उन्होंने बताया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे आते थे साथ ही यह भी बताया था कि उनका इसका इलाज भी चल रहा है

Image Source: fatimasanashaikh