किलियन मर्फ़ी ने ओपेनहाइमर में दमदार एक्टिंग से ऑस्कर अवॉर्ड जीता है

किलियन मर्फ़ी ने फिल्म में जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर का किरदार निभाकर लाइमलाइट अपने नाम की थी

एक्टर ने ऑस्कर अवॉर्ड 2024 में बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है

अभिनेता की स्ट्रगल जर्नी का किस्सा 28 साल पुराना है

एक्टर इससे पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड, बाफ्टा और स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं

एक्टर ने खुलासा किया कि वह एक असफल सिंगर हैं उस समय वह एक घुसपैठिए की तरह महसूस करते थे

किलियन मर्फ़ी आयरलैंड के रहने वाले हैं और अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं

एक्टर 28 डेज लेटर, पीकी ब्लाइंडर्स और इनसेप्शन जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं

ओपेनहाइमर ने बॉक्स ऑफिस में वर्ल्डवाइड 960 मिलियन डॉलर का कारोबार किया था

अवार्ड जीतने के बाद एक्टर ने अपने अचीवमेंट का सारा श्रेय ऑडियंस को दिया है

Thanks for Reading. UP NEXT

सोफिया हयात ने बॉयफ्रेंड के धोखे का किया खुलासा

View next story