इंडियाज गॉट लेटेंट के मेंबर्स पर लगा बैन, फिल्मों में नहीं कर पाएंगे काम

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: maisamayhoon

कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर हर तरफ बवाल मचा हुआ है

Image Source: maisamayhoon

रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट के बाद इस शो को बैन करने की मांग की जा रही है

Image Source: maisamayhoon

अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने शो की कड़ी निंदा की है

Image Source: maisamayhoon

AICWA ने गृह मंत्री अमित शाह को एक लेटर लिखा है और बैन करने की मांग की है

Image Source: smart_clip05/Instagram

AICWA ने इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर भी बैन लगा दिया है

Image Source: maisamayhoon

यानी शो से जुड़े लोगों के साथ अब बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस काम नहीं करेगा

Image Source: maisamayhoon

बता दें कि रणवाीर ने शो में पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ पर विवादित सवाल किया था

Image Source: maisamayhoon

ऐसे में उनपर और बाकी शो मेंबर्स पर मामला दर्ज किया गया है

Image Source: smart_clip05/Instagram

जिस एपिसोड को लेकर विवाद हुआ है उसे यूट्यूब से भी हटा दिया गया है

Image Source: smart_clip05/Instagram