35 साल पुराना कॉरसेट पहन राधिका मर्चेंट ने फ्लॉन्ट किया राजसी ठाठ

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @ambani_update

राधिका मर्चेंट अपने यूनिक स्टाइल से इंप्रेस करने से नहीं चूकती हैं

Image Source: @ambani_update

राधिका मर्चेंट ने एक बार फिर ऐसा ही किया है और अपने अंदाज से लोगों को कायल कर रही हैं

Image Source: @ambani_update

उनके ग्रेसफुल और एलिगेंट लुक की खूब चर्चे हो रही है, लोगों का यही कहना है कि उनका राजसी ठाठ किसी शाही प्रिंसेज से कम नहीं

Image Source: @ambani_update

एक फैशन शो में राधिका बिल्कुल हटके लुक में दिखीं

Image Source: @ambani_update

इस खास मौके के लिए उन्होंने सिंपल और एलिगेंट साड़ी को चुना

Image Source: @ambani_update

उन्होंने अपनी पेस्ट पिंक, ग्रीन गार्डन प्रिंट शिफॉन स्टाइल साड़ी को एक कॉर्सेट टॉप के साथ कैरी किया

Image Source: @ambani_update

राधिका मर्चेंट ने जो कोर्सेट कैरी किया था, ये कोई मामुली कपड़े का टुकड़ा नहीं था, बल्कि ये विंटेज पीस था

Image Source: @ambani_update

इसे विविएन वेस्टवुड के 1990-91 के संग्रह से लिया गया था, इसमें दो लोगों का पोर्ट्रेट बना दिख रहा है और पोर्ट्रेट कलेक्शन का ही हिस्सा था

Image Source: @ambani_update

इस कलेक्शन को उन्होंने पहली बार 35 सालों में पेश किया है, ये पोर्ट्रेट संग्रह अठारहवीं शताब्दी की तेल चित्रकला की समृद्धि को समर्पित था

Image Source: @ambani_update