एक्ट्रेस का पति बना हैवान, बाल घसीटे, बंदूक से मारा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-halchaltv

पाकिस्तानी एक्ट्रेस नरगिस उर्फ गजाला पर इन दिनों दुखों का पहाड़ा टूटा हुआ है

Image Source: insta-halchaltv

एक्ट्रेस के पति ने जुल्मों-सितम की सारी हदें पार कर दी हैं

Image Source: insta-mazidbashir

नरगिस ने अपने पति माजिद बसीर पर मारपीट और गुंडागर्दी के आरोप लगाए हैं

Image Source: facebook-Life of A Brownie

नरगिस ने बताया कि प्रॉपर्टी को अपने नाम कराने के लिए उन्हें बेरहमी से पीटा गया है

Image Source: facebook-Life of A Brownie

उन्होंने आगे बताया कि उनके इंस्पेक्टर पति ने बालों को पकड़कर जमीन पर घसीटा है

Image Source: insta-humtv

इसके बाद उन्होंने अपनी सरकारी बंदूक की बट मेरे मुंह पर मारकर जख्मी किया है

Image Source: insta-nargisidris

नरगिस इदरीश की तरफ से इस मामले की एफआईआर भी कराई गई है

Image Source: insta-nargisidris

नरगिस इदरीश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्हें बुरी तरह जख्मी देखा जा सकता है

Image Source: insta-nargisidris

माजिद बसीर ने नरगिस के मूंह में बंदूक की नाल से उनका जबड़ा तोड़ने की भी कोशिश की है

Image Source: insta-nargisidris