एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल और अपूर्व पडगांवकर शादी के बंधन में बंध चुके हैं

इस जोड़ी ने करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 फरवरी को सात फेरे लिए थे

हाल में ही बिग बॉस ओटीटी विनर रह चुकी दिव्या ने अपने रिश्ते को लेकर बात की

एक्ट्रेस ने बताया कि पति अपूर्व बेहद सपोर्टिव हैं

दिव्या ने शेयर किया कि अपने पिता की मौत के बाद उन्होंने मंदिर जाना बंद कर दिया था

लेकिन ये विश्वास अपूर्व ने ही उन्हें वापस दिलाया

दिव्या ने कहा- जब हम साथ आए तो हमें अपने रिश्ते को लेकर कोई संदेह नहीं था

इसके बाद दोनों ने शादी का फैसला भी कर लिया जिसे सादगी से पूरा किया है

अपूर्व की तारीफ करते हुए वह बोलीं कि उसने मुझे दोबारा जीवन जीना सिखा दिया

इस सपोर्टिवनेस के कारण एक्ट्रेस पति के लिए काफी थैंकफुल भी हैं