चिंतन रच्छ ने स्पेनिश सीरीज एलिट पर बेस्ड हिंदी वेब सीरीज क्लास से डेब्यू किया था

इस वेब सीरीज में एक्टर का दमदार अभिनय देखकर सभी हैरान रह गए थे

लेकिन चिंतन की यह जर्नी भी आसन नहीं थी

इसके पहले कास्टिंग डायरेक्टर्स ने ना तो एक्टर को काम दिया और ना ही उन्हें कास्ट किया

एक इंटरव्यू में एक्टर ने खुलासा किया कि कई लोग उन्हें पतले होने के वजह से बॉडी शेम करते थे

अभिनेता का कहना है कई लोगों ने उन्हें जिम ज्वाइन करने की सलाह देते हुए उनकी बेइज्जती भी की थी

चिंतन का कहना है उन्होंने खुद का स्टैंड लेते हुए यह तय किया की वह जैसे है वैसे ही रहेंगे

एक्टर का कहना है वह किसी और की तरह नहीं दिखना चाहते इसलिए उन्होंने कुछ नहीं किया

अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं के लिए भी अप्रोच किया गया था

लेकिन यहां भी मेकर्स ने उन्हें वजन बढ़ाने को कहा इस वजह से चिंतन ने शो रिजेक्ट कर दिया

एक्टर का कहना है वह बाकियों की तरह नहीं दिखना चाहते और उन्हें उनके टैलेंट के दम पर ही काम दिया जाए