पूरे मर्द समाज को आखिर क्या बताना चाहती हैं RJ महवश, जानें

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @rj.mahvash

महवश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: @rj.mahvash

वीडियो में आरजे टशन दिखाती हुई नजर आ रही हैं

Image Source: @rj.mahvash

चेयर पर बैठीं महवश ने व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनी हुई है

Image Source: @rj.mahvash

वीडियो में महवश कह रही हैं कि डियर मेन पूरे मर्द समाज को कुछ बताना चाहती हूं ध्यान से सुनना

Image Source: @rj.mahvash

इसके बाद वीडियो में दूसरा शख्स कह रहा है कि मुंबई हाई कोर्ट का एक बहुत ही अजीबोगरीब जजमेंट आया है

Image Source: @rj.mahvash

अगर किसी भी लड़की को आप नहीं जानते हैं और अपने 11 बजे के बाद देर रात उसको मैसेज किया

Image Source: @rj.mahvash

फिर चाहे उसमें कोई भी गाली गलौज ना हो या फिर आप लिख देते हो कि आप बहुत सुंदर हो मैं आपको पसंद करता हूं

Image Source: @rj.mahvash

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ क्रिमिनल केस तक फाइल किया जा सकता है

Image Source: @rj.mahvash

फिर आरजे बोलीं- तुम लोग हैलो, पसंद हो, तुम कमाल लग रही हो और मैं तुम्हारी स्माइल को पसंद करता हूं ये सब सुबह करना थैंक यू

Image Source: @rj.mahvash