मनीषा रानी बिहार की शान के नाम से फेमस हैं

वह बिग बॉस ओटीटी 2 की फाइनलिस्ट और झलक दिखला जा 11 की विनर रही हैं

बता दें कि वह मुंबई के एक आलीशान घर की मालकिन हैं

हाल ही में मनीषा ने अपने फ्लैट की कुछ झलकियां शेयर कीं

यह घर उन्होंने काफी करीने से सजाया हुआ है

दीवारों पर पेंटिंग्स लगाई हैं जो मनीषा को बेहद पसंद हैं

साथ ही एक वॉल पर कोट्स भी लगाए हैं जिनमें से कुछ खुद के लिखे हुए हैं

मनीषा के आशियाने की खूबसूरत बाल्कनी से व्यू भी अच्छा दिखता है

मनीषा का पूजाघर भी बेहद प्यारा और यूनीक स्टाइल में बना है

वहीं घर के बेडरूम में लगी फैमिली फोटोज इसे और खूबसूरत बनाती हैं

घर की डेकोरोशन में भरपूर क्रिएटिविटी दिखाई गई है

Thanks for Reading. UP NEXT

2 साल में टूटी इस एक्टर की शादी, पत्नी ने नहीं की एलिमनी की मांग

View next story