कुमकुम भाग्य फेम एक्टर हैं अभिषेक मालिक

एक्टर ने साल 2021 में स्टाइलिस्ट सुहानी चौधरी संग शादी की

लेकिन शादी के 2 साल बाद कपल का कंपेटिबिलिटी इश्यूज के वजह से तलाक हो गया

हाल ही के एक इंटरव्यू में सुहानी ने पति से अलग होने के वजह बताई

स्टलिस्ट का कहना है कि दोनों बहुत अलग है एक दूसरे को समझ नहीं पाते थे इसलिए शादी नहीं चली

सुहानी का कहना है कपल ने जल्दी में शादी कर ली, रोका के पहले दोनों एक दूसरे को जानते भी नहीं थे

सुहानी का कहना है अभिषेक वर्कोहोलिक हैं इसलिए वह सुहानी को टाइम नहीं दे पाते थे

सुहानी अपने एक्स हसबैंड अभिषेक से कोई एलिमनी नहीं चाहती

हसीना का कहना है वह पैसों को लेकर लालची नहीं हैं इसलिए तलाक के प्रोसेस को शांति से निपटना चाहती हैं

साथ ही सुहानी ने यह भी कहा वह अभिषेक को दुखी नहीं देखना चाहती

Thanks for Reading. UP NEXT

इश्क में इन हसीनाओं ने तोड़ी मजहब की दीवार, बन गईं हिंदू से मुस्लिम

View next story