जस्टिन बीबर की नशे की लत से परेशान पत्नी, होगा तलाक, मिलेगी इतनी एलिमनी!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @justinbieber

जस्टिन बीबर को लेकर खबरें आ रही हैं कि जल्द पत्नी हैली से तलाक ले सकते हैं

Image Source: @justinbieber

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

Image Source: @justinbieber

रिपोर्ट के अनुसार हैली बेटे की कस्टडी खुद के पास रखना चाहती हैं

Image Source: @justinbieber

खबर ये भी है कि हैली सिंगर से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ की संपत्ति मांग सकती हैं

Image Source: @justinbieber

रिपोर्ट के अनुसार जस्टिन की नशे की आदतों से हैली परेशान है

Image Source: @justinbieber

कहा जा रहा है कि शादी के वक्त जस्टिन ने हैली से वादा किया कि वो नशे से दूर रहेंगे

Image Source: @justinbieber

हालांकि बाद में जस्टिन ने इस वादे को तोड़ दिया

Image Source: @justinbieber

जस्टिन के इस बिहेवियर चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है

Image Source: @justinbieber

ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें

Image Source: @justinbieber