हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा बॉयफ्रेंड संग जिम में बहाती दिखीं पसीना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: natasastankovic

मॉडल नताशा स्टेनकोविक और इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने 2024 में अपने तलाक की अनाउसमेंट की थी

Image Source: Timesnow

तलाक के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ सर्बिया चली गई थीं लेकिन बाद में मुंबई लौट आईं

Image Source: natasaxvibes

नताशा और हार्दिक ने 31 मई 2020 को शादी की थी

Image Source: chipkumedia

उसी साल 30 जुलाई को बेटे अगस्त्य का जन्म भी हुआ था

Image Source: natasastankovic

तलाक के बाद नताशा अक्सर अपने करीबी दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ देखी जाती हैं

Image Source: natasastankovic

अब हाल ही में नताशा ने एलेक्जेंडर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है

Image Source: natasastankovic

दोनों का जिम करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: natasastankovic

वहीं कुछ लोग कहना है कि एलेक्स नताशा के बॉयफ्रेंड हैं

Image Source: natasastankovic

नताशा इस वीडियो में ब्लैक कलर की जिम वियर में दिख रही हैं

Image Source: natasastankovic

वहीं अलेक्जेंडर एलेक्स इलिक ब्लू कलर के जिम वियर में हैं

Image Source: natasastankovic