चहल-धनश्री के तलाक के बाद हार्दिक पांड्या का छलका दर्द?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: chipkumedia

युजवेंद्र ने धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये दिए हैं

Image Source: filmykeeda123

इस बीच क्रिकेटर हार्दिक पांडे का बयान भी तेजी से वायरल हो रहा है

Image Source: hardikpandya93

जिसे एक्स वाइफ नताशा स्टेनकोविक से जोड़कर देखा जा रहा है

Image Source: chipkumedia

ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या से उनके मुंबई इंडियंस के कैप्टन बनने पर हुए विवाद और परफॉर्मेंस पर सवाल किया गया

Image Source: hardikpandya93

तो उन्होंने इस दौरानअपनी निजी जिंदगी का जिक्र किया

Image Source: timesnow

उन्होंने कहा, मेरी जिंदगी खेल और पर्सनल दोनों ही लिहाज से उतार-चढ़ाव से भरी रही है

Image Source: chipkumedia

उन्होंने आगे कहा यह सीखने का हिस्सा है कि जीवन को कैसे संभालें

Image Source: hardikpandya93

आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के नए कप्तान बने हैं

Image Source: hardikpandya93