किससे चल रहा है धनश्री वर्मा और युुजवेंद्र चहल का अफेयर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dhanashree9

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की राहें अब हमेशा के लिए जुदा हो गई है

Image Source: @dhanashree9

तलाक की खबरों के बीच कई बार धनश्री और युजवेंद्र चहल के अफेयर की खबरें भी सामने आई

Image Source: @dhanashree9

पिछले काफी दिनों से खबरें आ रही हैं कि धनश्री से अलग होने के बाद चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं

Image Source: @dhanashree9

इसके पीछे की वजह ये है कि चहल के संग आरजे महवश को बार-बार स्पॉट भी किया जा रहा है

Image Source: @dhanashree9

हालांकि युजवेंद्र चहल ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है

Image Source: @dhanashree9

कुछ महीने पहले धनश्री की उनके दोस्त प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो वायरल हुई थी

Image Source: @dhanashree9

फोटो में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब दिखे थे जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं

Image Source: @dhanashree9

हालांकि, बाद में इन खबरों को महज अफवाह करार दिया गया था

Image Source: @dhanashree9

उससे पहले धनश्री का नाम श्रेयस अय्यर के साथ भी खूब जोड़ा गया था, लेकिन ये खबर भी झूठी निकली

Image Source: @dhanashree9