आरजे महवश को पसंद हैं ऐसे लड़के, कहीं युजवेंद्र चहल की तरफ तो नहीं है इशारा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-rj.mahvash

आरजे महवश और युजवेंद्र चहल के अफेयर की खबरें कई दिनों से सुर्खियों में हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

दोनों को कई मौकों पर साथ में भी देखा गया है

Image Source: insta-rj.mahvash

हाल ही में आरजे महवश ने एक वीडियो शेयर किया है

Image Source: insta-rj.mahvash

जिसमें वो लड़कों में अपनी पसंद बता रही हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

उन्होंने कहा गोरे लड़के नहीं उन्हें डार्क कलर के लड़के पसंद हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

वीडियो में आगे कहा गोरे लड़के भी प्यारे होते हैं लेकिन सांवले लड़के चाय में अदरक जैसे होते हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

महवश ने बताया चाय तो वैसी भी अच्छी लगती है लेकिन उसमें थोड़ी अदरक हो जाए तो ओए हुए

Image Source: insta-rj.mahvash

इसके आगे महवश ने कहा डार्क लड़के समोसे में पनीर की तरह हैं अगर वो आपको मिल जाए तो आप खुशकिस्मत हैं

Image Source: insta-rj.mahvash

वहीं उन्होंने कहा मैं सांवले लड़कों को ऑब्जेक्टिफाई नहीं कर रही लेकिन सादी दाल में तड़का हो तुम

Image Source: insta-rj.mahvash

बता दें इस वीडियो को अब युजवेंद्र चहल से जोड़ा जा रहा है

Image Source: insta-rj.mahvash