फेमस सिंगर एड शीरन ने मुंबई में कॉन्सर्ट किया

ये शो तकरीबन ढाई घंटे तक चला

इस कॉन्सर्ट में कई स्टार्स शामिल हुए

एड शीरन ने दिलजीत दोसांझ के साथ परफॉर्म भी किया

साथ ही अरमान मलिक के साथ भी सिंगर ने परफॉर्मेंस देकर सबका दिल लूट लिया

फराह खान ने सिंगर के लिए एक स्टार स्टडेड पार्टी भी रखी

फराह ने अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर इसके मोमेंट्स साझा किए

इसमें माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने के साथ एक फोटो थी

फराह ने मजाकिया अंदाज में तारीफ करते हुए लिखा कि माधुरी-श्रीराम नेने को सारे लिरिक्स याद हैं

एड शीरन ने शाहरुख के साथ उनका आइकॉनिक पोज भी दिया

Thanks for Reading. UP NEXT

श्वेता बच्चन की इन फैमिली फोटोज में दिखता है भर भरकर प्यार

View next story