पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला काफी लोकप्रिय रहे हैं

दिवंगत स्टार को फैंस आज भी बेहद याद करते हैं

सिंगर ने अपने करिययर की शुरुआत बतौर लिरिक्स राइटर की थी

उन्होंने सालों पहले पंजाबी एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा

इसके बाद मूसेवाला ने अपने सिंगिंग करियर में खूब शोहरत और फैंस कमाए

कॉलेज के वक्त से ही स्टार को म्यूजिक में इंट्रेस्ट रहा है

उनके कई गानों को विवादों का सामना भी करना पड़ा

स्टार के पहले गाने का नाम जी वैगन और आखिरी गाना द लास्ट राइड था

सो हाई, बैडफेला, सेम बीफ और जस्ट लिसन सिद्धू के कुछ फेमस सॉन्ग्स हैं

हाल ही में स्टार की मां ने एक बेटे को जन्म दिया है जिसपर फैंस बधाई देते हुए कह रहे हैं कि सिद्धू वापस आ गया है

Thanks for Reading. UP NEXT

चाइल्ड एक्टर से सफर शुरू कर एक्टिंग की दुनिया में अपनी छाप छोड़ गए पुनीत

View next story