क्या धनश्री वर्मा-युजवेंद्र का तलाक नहीं हुआ फाइनल? जानें- सच

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @dhanashree9

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री की पर्सनल लाइफ लगातार चर्चा में बनी हुई है

Image Source: @dhanashree9

खबरों की माने तो इस कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है

Image Source: @dhanashree9

बीते दिन की रिपोर्ट्स के मुताबिक धनश्री और चहल का तलाक कानूनी रूप से फाइनल हो गया गै

Image Source: @dhanashree9

बता दें कि डांसर धनश्री के वकील ने तलाक की कार्यवाही का खुलासा किया है

Image Source: @dhanashree9

धनश्री की वकील अदिति मोहन ने एक बयान में कहा है कि अभी तलाक की कार्यवाही चल रही है

Image Source: @dhanashree9

कहा जा रहा है कि ये दोनों आपसी सहमति से तलाक लेना चाहते हैं

Image Source: @dhanashree9

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्रिकेटर चहल धनश्री वर्मा को 60 करोड रुपए गुजारा भत्ता देंगे

Image Source: @dhanashree9

बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक धनश्री के परिवारी सदस्य ने 60 करोड रुपए वाली बात को नकार दिया है

Image Source: @dhanashree9

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से साल 2020 में शादी की थी

Image Source: @dhanashree9