रणवीर इलाहाबादिया मामले पर छवि मित्तल का रिएक्शन,लोंगों से की अपील

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-chhavihussein/beerbiceps

एक्ट्रेस ने रणवीर इलाहाबादिया के कॉन्ट्रोवर्सियल कमेंट पर एक नोट लिखा है

Image Source: insta-chhavihussein

हाल ही में रणवीर इलाहाबादिया ने इंडियाज गॉट लैटेंट में कंटेस्टेंट पर कमेंट किया था

Image Source: insta-beerbiceps

इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और रणवीर को जमकर घेरा जा रहा है

Image Source: insta-beerbiceps

अब इस मुद्दे पर एक्ट्रेस छवि मित्तल ने अपनी बात रखी है

Image Source: insta-chhavihussein

इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखते हुए सवाल उठाया ऐसे शो को पॉपुलर बनाने में लोंगों का भी तो रोल है

Image Source: insta-chhavihussein

आगे कहा पहले ऐसे कंटेंट को पसंद करते है और फिर उसके खिलाफ हो जाते हैं

Image Source: insta-chhavihussein

इस मामले ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया कि शो को फेमस कर कौन रहा है

Image Source: insta-chhavihussein

एक्ट्रेस ने लोंगों को घेरते हुए कहा जो लोग प्रोड्यूसर पर सवाल कर रहे कल वही लोग इस शो को देख रहे थे

Image Source: insta-chhavihussein

छवि ने अपील करते हुए कहा कि आप खुद से सवाल करें कि वे किस तरह कंटेंट को पसंद कर रहे हैं

Image Source: insta-chhavihussein

आगे कहा नेगेटिविटी फैलाने वाली चीजों को बंद करके उन चीजों को सपोर्ट करना होगा जो समाज के लिए जरूरी हैं

Image Source: insta-chhavihussein