रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक खूबसूरत घर में रहते हैं

दोनों के इस फैमिली हाउस को वास्तु नाम दिया गया है

ये आशियाना काफी लग्जरी और आलीशान है

इस घर में बखूबी मोनोक्रोमैटिक टोन्स का इस्तेमाल हुआ है

आलिया के घर में मिनिमलिस्टिक डिजाइनिंग है

कपल के होम में नेचुरल लाइट का अच्छा फ्लो बना रहता है

इंटीरियर्स में यूरोपियन टच दिया गया है

लिविंग रूम हो, या डाइनिंग एरिया, कलर पैलेट को अच्छे से यूज किया है

इस जोड़े का बेडरूम भी बिलकुल कोजी वाइब देता है

फर्नीचर में इस बड़ी बुकशेल्फ जैसी खास चीजें भी मौजूद हैं