किसी जमाने में एक्ट्रेस सारिका ठाकुर ने बॉलीवुड में काफी शोहरत हासिल की

लेकिन इस हसीन एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ काफी दर्द भरी रही

जब वह 5 साल की थीं तभी उनके पिता फैमिली को छोड़कर कहीं चले गए थे

इसपर उनकी मां ने छोटी सारिका को फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्ट्स्ट भेज दिया

वहीं शूटिंग के पैसों से धोखे से फ्लैट खरीद लिए और सारिका की प्रताड़ना जारी रही

इससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने घर छोड़ दिया और स्ट्रगल करते हुए कई बड़ी मूवीज भी कीं

इसी बीच एक्टर कमल हासन से उनकी मुलाकात हुई और दोनों का प्यार लिव इन तक पहुंचा

शादी से पहले ही सारिका दो बेटियों की मां बन चुकी थीं और शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गईं

साल 2004 में हुए तलाक के बाद सारिका 60 रुपए और एक कार के साथ घर से निकल गई थीं

सारिका ठाकुर की तरह ही उनकी दोनों बेटियां भी एक्टिंग से जुड़ी हुई हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

राखी भाई को ही इस हसीना ने बना लिया पति!

View next story