एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 90s की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल थीं

अनु ब्लॉकबस्टर फिल्म आशिकी से काफी फेमस हुईं

लेकिन साल 1999 ने एक्ट्रेस की लाइफ पलट कर रख दी

इस साल वह एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं जिसमें उनका फेस भी बिगड़ गया

ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही एक्ट्रेस 29 दिनों तक कोमा में रहीं

हालांकि कोमा से बाहर आने पर भी अनु की हाफ बॉडी पैरालाइज ही थी

खुद को एक नवजात शिशु जैसा फील कर रही अनु को वापस खड़े होने में सालों लग गए

लोगों को लगा कि सक्सेसफुल एक्ट्रेस ने इसी एक्सीडेंट के चलते शोबिज छोड़ दिया

लेकिन इसपर उन्होंने खुलासा किया कि वह एक्सीडेंट से पहले ही इंडस्ट्री को छोड़ चुकी थीं

अनु की दुनिया बदल देने वाले हादसे से पहले भी वह कठिन दौर से गुजर रही थीं

Thanks for Reading. UP NEXT

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग में परफॉर्म करेंगी रिहाना, नेटवर्थ कर देगा हैरान

View next story