मक्का की पवित्र मस्जिद अल-हरम के कुएं को आब-ए-ज़मज़म कहते है

कहां जाता हैं ये कुआं करीब चार हजार साल पुराना हैं

हज यात्री लौटते वक्त यह जल साथ लेकर आते हैं

पहले हर यात्री को 10 लीटर आब-ए-ज़मज़म लाने की इजाज़त थी

इसे घटाकर सरकार ने बाद में 5 लीटर कर दिया था

बुधवार को सऊदी सरकार ने इसे लाने पर रोक लगा दी

सरकार ने रोक लगाने की कोई वजह नहीं बताई है

एयरलाइन कंपनियों को भी इसका पालन सख्ती से करने को कहा गया

सरकार ने एयरलाइन कंपनियों के लिए एसओपी भी जारी की है

इसका उलंघन करने पर सरकार कार्रवाई भी करेगी