दुनिया में विभिन्न धर्मों के मानने वाले लोग हैं

रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में ईसाई धर्म के लोगों की आबादी 238 करोड़ हैं

इस्लाम धर्म के मानने वालों की आबादी 191 करोड़ हैं

दुनिया में 116 करोड़ लोग हिंदू धर्म के मानने वाले हैं

बौद्ध धर्म के मानने वालों की आबादी 50.7 करोड़ हैं

अन्य धर्मों की संख्या 6.1 करोड़ हैं

आंकड़ों के मुताबिक ईसाई धर्म दुनिया में तेजी से फैलने वाला धर्म है

2015 की एक रिपोर्ट में इस्लाम धर्म के दोगुनी तेजी से बढ़ने के आसार जताए गए है

रिपोर्ट के मुताबिक, 2050 तक 280 करोड़ मुस्लिम आबादी होने की बात कहीं गई है

इस तरह ईसाई और इस्लाम धर्म तेजी से फैलने वाला मजहब है