पोस्ट ऑफिस की FD और RD भारत में लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से हैं.

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: Pixabay

इनमें मिलने वाला सबसे बड़ा फायदा यह है कि रिटर्न गारंटीड होता है.

Image Source: Pixabay

लेकिन दोनों योजनाओं के काम करने के तरीके अलग हैं.

Image Source: Pixabay

इनमें निश्चित अवधि में रिटर्न मिलता है.

Image Source: Pixabay

FD (Fixed Deposit) में एकमुश्त पैसे जमा करने होते हैं.

Image Source: Pixabay

RD (Recurring Deposit) में हर महीने पैसे जमा करने होते हैं.

Image Source: Pixabay

आमतौर पर, FD की ब्याज दर RD से अधिक होती है.

Image Source: Pixabay

RD में हर महीने जमा की गई रकम पर ब्याज मिलता है.

Image Source: Pixabay

अगर आपके पास एकमुश्त बड़ी राशि है, तो FD ज़्यादा लाभदायक होगी.

Image Source: Pixabay

अगर आप हर महीने छोटी-छोटी बचत करना चाहते हैं, तो RD अच्छा विकल्प है.

Image Source: Pixabay