IMF के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर देशों में से ये 10 देश वैश्विक जीडीपी का दो-तिहाई से ज्यादा हिस्सा साझा करते हैं.

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: Istock Photo

इनमें संयुक्त राज्य अमेरिका $30.34 ट्रिलियन की जीडीपी के साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जो वैश्विक जीडीपी का 24% हिस्सा साझा करता है.

Image Source: Istock Photo

चीन दूसरे नंबर पर है, जिसकी GDP $19.53 ट्रिलियन है और 15% वैश्विक हिस्सेदारी के साथ यह मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात में अग्रणी देश है.

Image Source: Istock Photo

जर्मनी $4.92 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के साथ ऑटोमोबाइल और इंजीनियरिंग में प्रमुख भूमिका निभाता है.

Image Source: Istock Photo

जापान $4.39 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था के साथ तकनीकी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में आगे है.

Image Source: Istock Photo

भारत की जीडीपी $4.339 ट्रिलियन तक पहुंचने का अनुमान है, जो इसे जापान से आगे रखेगा, और इसकी वैश्विक हिस्सेदारी 3% होगी.

Image Source: Istock Photo

यूनाइटेड किंगडम की जीडीपी $3.5 ट्रिलियन है, जो इसे वित्तीय और औद्योगिक क्षेत्रों में प्रभावशाली बनाती है.

Image Source: Istock Photo

फ्रांस की जीडीपी $3.13 ट्रिलियन है और यह वित्तीय और औद्योगिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण है.

Image Source: Istock Photo

इटली दुनिया की जीडीपी का $2.19 ट्रिलियन हिस्सा है और यह फैशन और डिजाइन में विश्व प्रसिद्ध है. वहीं कनाडा की जीडीपी $2.12 ट्रिलियन है.

Image Source: Istock Photo

दक्षिण कोरिया की अर्थव्यवस्था $1.8 ट्रिलियन है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल उद्योग में अग्रणी है.

Image Source: Istock Photo