डिफेंस सेक्टर के कुछ शेयर लगातार उड़ान भर रहे हैं



उनमें से 3 शेयरों ने तो रिटर्न से लोगों को हैरान कर दिया है



बीते 1 साल में तीनों के भाव में 700 पर्सेंट तक तेजी आई है



गार्डन रीच शिपबिल्डर्स का भाव इस दौरान 205 फीसदी बढ़ा है



मझगांव डॉक के भाव में 321 फीसदी की तेजी आई है



बीते 3 साल में यह शेयर 2125 फीसदी मजबूत हुआ है



वहीं कोचिन शिपयार्ड साल भर में 720 फीसदी चढ़ा है



जबकि बीते 2 साल में भाव में 1058 फीसदी की तेजी आई है



सिर्फ इस सप्ताह ये शेयर 35 फीसदी तक चढ़े हैं



इसे शेयर खरीदने की सलाह न समझें



Thanks for Reading. UP NEXT

जयपुर-दिल्ली जैसे शहरों के गोल्ड-सिल्वर के रेट जानें

View next story