लगातार गिरने के बाद पेटीएम स्टॉक को अब राहत मिल रही है



आज पेटीएम के शेयर पर 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा हुआ है



वन97 कम्युनिकेशंस का स्टॉक 370.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है



पेटीएम के शेयरों में यह तेजी ओवरऑल बाजार की गिरावट के बाद है



इसका कारण एनपीसीआई से मिली हालिया मंजूरी है



एनपीसीआई ने पेटीएम को थर्ड पार्टी यूपीआई ऐप की मंजूरी दी है



इसका मतलब हुआ कि यूपीआई के लिए पेटीएम का यूज होता रहेगा



फिनटेक कंपनी के ऊपर आरबीआई ने एक्शन लिया था



उसके बाद शेयरों के भाव 60 फीसदी तक टूट गए थे



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

4 साल में 5000 पर्सेंट उछला ये मल्टीबैगर पेनी शेयर

View next story