ऑनलाइन सेलर फर्म कम्फर्ट इनटेक के शेयर उछले हुए हैं



आज भाव 5 पर्सेंट उछलकर 10 रुपये के पार निकल गया है



पिछले 4 साल में इसका शेयर करीब 5000 पर्सेंट उछला है



मार्च 2020 में इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 20 पैसे था



उस समय इसके शेयरों में 10 हजार रुपये लगाए जाते



तो आज उनकी वैल्यू बढ़कर 45 लाख रुपये हो जाती



इसका 52 वीक हाई लेवल 12.28 रुपये का है



जबकि पिछले एक साल का निचला स्तर 2.34 रुपये है



कंपनी का मार्केट कैप 326.34 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

बिलियन डॉलर आईपीओ लाने की तैयारी में विशाल मेगा मार्ट

View next story