शेयर बाजार में कई पेनी स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न देने में कामयाब रहते हैं



पैरामाउंट कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शेयर भी उनमें से एक है



अभी कंपनी के एक शेयर का भाव 88.95 रुपये है



हालांकि पिछले एक साल में यह 116.85 रुपये तक चढ़ चुका है



कुछ साल पहले इस शेयर का भाव कौड़ियों में हुआ करता था



अभी से 10 साल पहले कंपनी का शेयर सिर्फ डेढ़ रुपये में मिल रहा था



यानी 10 सालों में यह 75-80 गुना तक कमाई करा चुका है



मौजूदा स्तर पर यह 10 सालों में 5800 पर्सेंट ऊपर चल रहा है



कंपनी का मार्केट कैप अभी 2,630 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

वित्त वर्ष 2025 में टैक्स सेविंग के लिए इन स्कीम्स में करें निवेश!

View next story