सोना अभी इतिहास के सबसे महंगे स्तर पर है



कल शुक्रवार को भाव पहली बार 70 हजार के पार निकला



शुक्रवार को सोना 70,699 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंचा



लगातार 3 सप्ताह से सोने के भाव में तेजी आ रही है



सिर्फ पिछले सप्ताह में भाव 3 बार नए रिकॉर्ड हाई पर गया



अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 2,320.04 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया



वहीं गोल्ड फ्यूचर 2,339.70 डॉलर पर रहा



ये दोनों भाव अपनी कैटेगरी के ऑल टाइम हाई हैं



सोने की डिमांड को अनिश्चित माहौल से सपोर्ट मिल रहा है



ब्याज दरें कम होने के संकेत से भी सोने के भाव बढ़ रहे हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

प्लास्टिक बनाने वाली कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल!

View next story