कल्याण ज्वेलर्स के शेयरों के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं



अभी यह शेयर 450 रुपये के भाव के करीब पहुंचा हुआ है



इसका 52-वीक हाई लेवल 449.50 रुपये प्रति शेयर का है



यह शेयर पिछले एक साल में 300 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है



यानी 1 साल में इसने निवेशकों को 4 गुने से ज्यादा रिटर्न दिया है



लो लेवल से कंपेयर करें तो रिटर्न और बड़ा हो जाता है



इस शेयर का 52-वीक लो लेवल 101 रुपये का है



यानी लो लेवल से इसने 325 पर्सेंट से ज्यादा रिकवरी की है



इसे एचएसबीसी ने बाय रेटिंग के साथ 500 का टारगेट दिया है



शेयर खरीदने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें



Thanks for Reading. UP NEXT

इस पेनी स्टॉक ने 10 साल में दिया 5700 फीसदी का रिटर्न!

View next story