गुजरात टूलरूम शेयर पर लगातार अपर सर्किट लग रहा है



आज मंगलवार को भी इसके भाव पर अपर सर्किट लगा है



अभी इसके एक शेयर का भाव 59.25 रुपये है



यह कंपनी जाम्बिया में एक गोल्ड माइन ऑपरेट करती है



और इसने अपने निवेशकों को सोने की खदान की तरह रिटर्न दिया है



पिछले 52 सप्ताह में इसका निचला स्तर 8.92 रुपये रहा है



जबकि एक साल के दौरान उच्च स्तर 62.28 रुपये का है



इस तरह साल भर में इस शेयर ने 7 गुने तक की छलांग लगाई है



पिछले 5 सेशन से यह हर रोज अपर सर्किट लगा रहा है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है