इंफ्रा सेक्टर का यह शेयर शानदार मल्टीबैगर बन चुका है



इसके एक शेयर की कीमत सिर्फ 1 रुपये हुआ करती थी



जो अभी कई गुना चढ़कर 381 रुपये पर जा पहुंचा है



हम बात कर रहे हैं हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड की



5 साल में इस शेयर ने 38 हजार फीसदी रिटर्न दिया है



5 साल पहले कोई इसमें सिर्फ 1 लाख रुपये लगाता



और कंपनी पर भरोसा दिखाकर इन्वेस्टेड रह जाता



जो आज उसके निवेश की वैल्यू 3.81 करोड़ रुपये होती



पिछले 6 महीने में भी यह करीब 200 पर्सेंट चढ़ा है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है