सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में निवेश फिर बढ़ने लगा है



अमेरिका में बिटकॉइन ईटीएफ की मंजूरी से फ्लो को सपोर्ट मिल रहा है



इससे बिटकॉइन की कीमतें भी मजबूत हो रही हैं



बुधवार को इसका भाव 4 पर्सेंट से ज्यादा मजबूत हो गया



अभी एक यूनिट बिटकॉइन का भाव 51,606 डॉलर पर पहुंच गया है



यह सबसे अहम क्रिप्टोकरेंसी का 25 महीने में सबसे ज्यादा भाव है



इससे बिटकॉइन का टोटल मार्केट कैप 1.005 ट्रिलियन डॉलर हो गया है



अभी दुनिया में करीब 20 देशों की ही जीडीपी 1-1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है



करीब 2 साल बाद बिटकॉइन का एमकैप ट्रिलियन डॉलर क्लब में वापस आया है



फरवरी महीने में इसके भाव में अब तक 20 फीसदी की तेजी आ चुकी है



Thanks for Reading. UP NEXT

इस सप्ताह खुलेंगे 4 IPO, 5 शेयरों की होगी लिस्टिंग

View next story